जिला-धनबाद,प्रखंड-बाघमारा,के ग्राम-महुदा,से बीरबल महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बी.सी.सी.एल कोल कंपनी के कारण लगभग 15 से 20 गाँवो में जमीन बंजर हो गई है,जिसके कारण यहाँ पर खेती नहीं हो पाती है और ना ही किसी प्रकार का बी.सी.सी.एल कोल कंपनी द्वारा मुआवजा दिया जा रहा है,जिससे लोग पलायन करने में मजबूर हो गए है जबतक कोलयरी था तब तक गांव में रौनक थी अब ये बंद के कगार पर है जिससे लोग बेरोजगार हो गए है,गाँवो में भुखमरी की स्थिति हो गई है, इस कंपनी ने जमीन बर्बाद के साथ-साथ यहाँ के लोगो का भविष्य भी बर्बाद कर दिया है,झारखण्ड सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस समस्या पर पहल करे, दोस्तो अगर आप भी अपनी क्षेत्र की कोई समस्या/जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।