जे एम रंगीला साथ में श्यामल बिहारी महतो जी बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला हिंसा पर कहते है कि महिला हिंसा बढ़ने के कारणो में से एक है कि उनमे अशिक्षा और सामाजिक समस्याओ को न समझने कि सामर्थ महिला हिंसा को रोकने के लिए कई कानून बने है पर प्रशासन कि मुस्तैदी कि कमी साथ ही महिलाओ और लड़कियो को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित किया जाये जिससे महिला हिंसा को रोका जा सके.