ग्राम-मोहदा,प्रखंड-बाघमारा,जिला-धनबाद,झारखण्ड से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बांग्ला के अनुसार रविवार से ही सावन शिव जी की पूजा का शुरुवात हो गया है जिससे आज पहला सावन सोमवारी है, बालक-बालिकायें शिव जी की पूजा करने मंदिर जाते है , इस सावन को बहुत ही पावन और पवित्र माना जाता है इसकी पूजा से बच्चे अपने उज्जवल-भविष्य के लिए कामना करते है।