जिला-बोकारो,झारखण्ड से राज करण जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आजकल विद्यार्थियो का परीक्षा चल रहा है सभी विद्यार्थी जोरो से तैयारी कर रहे है लेकिन बोकारो जिले की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है यहाँ बोकारो स्टील प्लांट होने कारण बहुत अच्छा बिजली रहता था, लेकिन जैसा देखा जा रहा है कि बहुत ही गन्दा स्थिति है, दिनभर बिजली का आँख-मिचोली चलते रहता है 24 घंटे में सिर्फ 10 घंटा बिजली रहता है और इसमें भी आता-जाता रहता है, मेरा मोबाइल वाणी से निवेदन है कि इसे सुधारा जाये ताकि विद्यार्थियो का मुश्किलें हल हो सके।