जिला बोकारो नवाडीह प्रखंड से जे.एम रंगीला साथ डेड लाल महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि महिला हिंसा होने कि मुख्य वजह है।शिक्षा का अभाव,रूढ़िवादिता का प्रचलन,सरकार का विचार महिलाओ के प्रति ठीक नहीं,और जागरूकता कि कमी महिला हिंसा रोकने में सरकार ने कई कानून बनाए है लेकिन कानून का सही ढंग से पालन नहीं किया जाता है।महिला हिंसा रोकने के लिए शिक्षा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना,महिलाओ में जागरूकता लाना।
