जे एम रंगीला साथ में प्रेमचंद महतो बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला हिंसा पर कहते है कि लगातार महिला हिंसा कि बढ़ोतरी का एक कारन समाज के द्वारा पश्चिमी सभ्यता को अपनाना है महिला हिंसा पर कई कानून बने है पर उसका सही से लागु या पालन नहीं हो रहा है महिला हिंसा को रोकने के लिए महिलाओ के बीच जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा देकर दूर किया जा सकता है और दूसरा कि महिला आयोग को पंचायत और प्रखंड स्तर पर सक्रीय होना होगा उस क्षेत्र में महिला आयोग का गठन किया जाये। कानून का सही से पालन हो.