राधू राय,धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से भ्रस्टाचार पर आधारित एक कविता प्रस्तुत कर रहे है जिसमे बता रहे है की बेलगाम हो गई है भ्रस्टाचार।भ्रस्टाचार बना शिष्टाचार,आजकल बिना घुस के कोई काम नहीं होता है परन्तु भ्रस्टाचार का अंत करना होगा।अाप भी इसी तरह के गीत-संगीत और जानकारियाँ हमारे साथ बाँटना चाहते हैं,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारे निशुल्क नंबर -08800097458 पर।