जेएम् रंगीला साथ में जयनारायण सिंह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला हिंसा पर कहते है कि भारत में पुरुष और महिलाओ के अनुपात में अंतर और दूसरा पुरुष कि सोच बदलने कि जरुरत है काननू तो कई बने है पर वो सही से लागु नहीं होता है जिसके कारण महिला हिंसा लगतार बढ़ता ही जा रहा है इसे रोकने के लिए कन्या भ्रूण हत्या को रोकना होगा और महिलाओ में कानून के बारे में जानकारी बढ़ानी होगी।