उत्पल जी घाटशिला से मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि आज के ज़माने में कही भी कभी भी आपको दारु मिल सकता है ,लेकिन शुद्ध गाय का दूध मिलना बहुत मुस्किल हो गया है,लेकिन ऐसे हालत में एक ऐसा जवान अपने आप में मिशाल बना चूका है। दरअसल घाटशिला प्रखंड के अंतरगत बबरिया गावं के दूध व्यवसाई श्री सुनील कुमार जी ,जिनके परिवार में कुल 6 सदस्य है और दूध व्यवसायी करके अपने परिवार को बहुत ही बेहतर तरीके से अपना घर चला रहे है। दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।