हरिहर प्रसाद बरही से झारखंड मोबाईल वाणी माध्यम से बता रहे हैं कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जो राशन कार्ड बनना था, जो की गरीब लोगो का बनना था पर बड़े बड़े लोगो का बनाया गया है जिनके पास शोरूम,दो चार गाड़ी,पोपलेन मशीन दो चार जगह घर वही लोगो का राशन कार्ड बन के आया है और जो मजदूरी करते हैं उनका कार्ड अभी तक नहीं बन है