बीरबल महतो,धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की अभी वर्षा का मौसम है और इस मौसम में वृक्ष रोपण होना चाहिए। कहा जाता है कि एक वृक्ष रोपने वाले को दस पुत्र के सामान धर्म की प्राप्ति होती है.वृक्ष शुद्ध वायु देती है,फल देती है,छाया देती है.अतः हमारा कर्तव होता है की पेड़ों को अवश्य लगाए।एक व्यक्ति अगर एक पेड़ लगाते है तो अरबो पेड़ लग जायेंगे।पेड़ नहीं होने के कारण जंगल नष्ट हो गए है जिस कारण बारिश समय पर नहीं होती है जिसके कारण फसल नहीं हो पाता है साथ ही महंगाई चरम सिम पार हो गया है जिससे लोगो का जीना दुर्भर हो गया है। इसलिए वृक्षारोपण करना अनिवार्य है। दोस्तों अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल करें हमारे निःशुल्क नंबर -08800097458 पर .