गिरिडीह: राजेश कुमार ने महिला हिंसा के सम्बन्ध में गिरिडीह जिला के रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीप कमल छापरिया जी से बातचीत कि इस दौरान उन्होंने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया महिलाओं के तीन स्तर पर शोषण होता है शारीरिक, मानशिक और भावनात्मक रूप से वे कहते हैं कि कानून से भी महिलाओं को बहुत ज्यादा हेल्प नही मिल पाता है अगर हम थाने कि बात करें तो वैसे महिलाओं कि बात पुलिस सुनती है जो शिक्षित हैं, जिनकी पहचान स्थानीय स्तर पर होती लेकिन थाने में भी ग्रामीण और अनजान महिलाओं कि बात नही सुनी जाती है.साथ ही आज महिलाओं को आरक्षण मिली हुई इसके बाद भी महिला हिंसा रुकने का नाम नही ले रहा है.