जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा अनु ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि महिला हिंसा को रोकने के लिए एक शपथ लिया गया और यह कार्यकर्म ऑक्सफ़ेम,जुमाव मंच,मानवी के सहयोग से हुवा है। इस कार्यकर्म में पुलिस अधिकारी भी हिस्सा लिए और यह शपथ लिया गया कि जो भी हिंसा कि घटना आती है उसपर कायवाही कि जाएगी और जो महिलाए पीड़ित है इस हिंसा से उसे न्याय दिलाने में सहयोग कि जाएगी।
