जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि नगर थाने में महिला हिंसा समाप्त करने हेतु आरक्षित बल इंस्पेक्टर टाउन थाना के दरोगा और कई महिला संगठनो ऑक्सफेम इंडिया मनवीय युवा मंच और पुलिस प्रशासन के सहयोग से शपथ लिया गया इस कि जानकारी इंस्पेक्टर डुंगडून ने बताया कि इस शपथ में लोगो के प्रति ध्यान दिया जाएगा किसी भी महिला हिंसा को रोका जाएगा और क़ानूनी कार्यवाही कि जाएगी महिलाए थाना आती तो उनकी सुनवाई सुनी जाएगी महिला हिंसा को रोकने के लिए क़ानूनी धारा 354 बनी है। ये लागू कि जाएगी।
