दुमका:शैलेन्द्र सिन्हा ने महिला हिंसा पर शिक्षक दयामय मांझी जी से बातचीत की इस दौरान श्री मांझी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी से कहा कि महिला हिंसा बढ़ने का कारण है लोगो में नैतिक शिक्षा का आभाव होना।वे कहते हैं कि आज लोगो में नैतिक शिक्षा का आभाव है इसके पीछे आज प्रचलित मनोरंचन चैनल और टीवी चैनल है.