गांव-महुदा,प्रखंड-बाघमारा,जिला-धनबाद,झारखण्ड से बीरबल महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज महुदा पंचायत में लाल कार्ड के द्वारा चावल वितरण किया जा रहा है, जिसमे प्रत्येक यूनिट पर पाँच किलो चावल दिया जा रहा है ओर साथ ही दो किलो नमक भी जन वितरण प्रणाली के अधिकारी ममता देवी द्वारा दिलाया जा रहा है ,जो हर महीने की तरह इस महीने में भी वितरण किया गया।