जिला गिरिडीह, डुमरी से दशरथ महतो जी झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की गिरिडीह सदर प्रखंड के तृतीया पंचायत की महिलाओं ने नशामुक्ति को लेकर रैली निकाली रैली का नेतृत्तव जिला सदस्य शर्मीला मेहरा और पंचायत समिति सदस्य ईश्वर दास के द्वारा किया गया इसमें शराब पीने तथा बेचने वालो के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी महिलाएं अपने-अपने हाथो में झाड़ू लिए हुए थी रैली में महिलाओं के अलावा नौजवान भी शामिल थे इन्होने शराब पीने तथा बेचने वालो को चेतावनी भी दी इस कर्म में बिरसा चौक के पास सभा का आयोजन किया गया और वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये शराब के कारण कई घर बर्बाद हो गए कितने बच्चों की पढाई छूट और कभी-कभी तो कइयों को भूखे सोना पड़ता है शराब बंद होने से कितनो के पैसे बर्बाद होने से बच जायेंगे और वही पैसा घर को चलाने में काम आएगा जिस तरह पड़ोसी राज्य बिहार में शराब बंदी पूर्ण रूप से लागु कर दी गई है उसी प्रकार यहाँ भी देशी और विदेशी शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगना चाहिए रैली के माध्यम से राज्य सरकार से मांग की गई की शराब मुक्त झारखंड राज्य बनाया जाये