गोड्डा: चन्द्रिका प्रसाद ने गोड्डा से एक छात्रा रानी कुमारी बातचीत जिसमे उन्होंने झारखण्ड मोबाइल वाणी को अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि जब वे स्कूल में पढ़ती थीं तो उनके साथ इस तरह कि घटना घटी थी. एक स्कूल के लड़के ने इनके साथ छेड़खानी कि थी. इसके बाद उसे स्कूल के शिक्षक ने उस लड़के साथ सख्ती से पेश आये और उसके इस कारनामे का सजा दिया तब से कभी इस तरह कि घटना उनके साथ नही हुई और अब वे स्नातक कि छात्रा हैं.