राधू राय,धनबाद से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चावल दिवस आज।धनबाद जिले के विभिन्न प्रखंड के अंतर्गत जन वितरण प्रणाली की दुकानो में खाद्य सुरक्षा के तहत अन्तोदय कार्डधारियो के बीच चावल और नमक का वितरण किया जा रहा है.इसमें उपभोक्ताओं की लम्बी कतार जन वितरण प्रणाली की दुकानो में देखी गई।चावल और नमक पाकर उपभोक्ता काफी खुश नजर आ रहे है।