गिरिडीह से राजेश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि जमुवा प्रुमख सोनी चौरसिया द्वारा गिरिडीह सिविल सर्जन को दिया अल्टीमेटम कहा कि कार्यसंस्कृति में बदलाव लाये नहीं तो होगा धरना और प्रदर्शन लगातार सिविल सर्जन से गुहार लगाने के बाद भी विभागीय आदेशो कि अवहेलना,सरकार के संकल्प और जन-प्रतिनिधियो तथा मानवीय सवेदनाओ कि अनदेखी कि जा रही है कार्य कि उदासीनता के कारण जमुवा के साथ अन्य प्रखंडो में स्वास्थ कि स्थिति दयनीय होने से मरीजो और आम जनता को परेशानी हो रही है.
