गिरिडीह से राजेश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि रिक्शा आबंटन का टेंडर रद्द कर दिया गया जिससे लाभुको में मायूसी छा गयी.नगर पार्षद द्वारा 26 नवंबर को रिक्शा आबंटन के लिए निविदा खोली जानी थी पर निविदा एकल होने के कारण उसे रद्द कर दिया गया. नगर पार्षद द्वारा दोबारा निविदा खोलने कि घोषणा कि 25 नवंबर को गयी है.
