अख्तर हुसैन सरायकेला खरसावां से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि चौड़ा के पोस्ट ऑफिस के द्वारा अख्तर हुसैन का पास बुक 7-8 का जिसमे कि 16/7/2013 को कुँआ बनाने के लिए पेमेंट दिया गया था को दिया गया और शिकायत करने पर कहा कि दूसरा पास बुक बनाकर दे दिया जायेगा पर अभी तक नहीं बना है और ऐसा भी कहा गया था कि तिरूलडीह से बन कर आ जायेगा पर काफी चक्कर लगाने के बाद भी पास बुक नहीं बना है अत:माननीय डाक विभाग के अधिकारी से अनुरोध है कि पास बुक जल्द बना कर दिया जाये।