जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक छात्र रेशमा कुमारी ने अपनी आपबीती को बताती है कि वे जब अपनी सहेली के साथ कोचिंग जाती है तो कुछ लड़के उनका पीछा करते है।तथा धमकी देते है। इसकी शिकायत अपने परिवार वालो से कि तो वे पढाई बंद करने कि बात करते है।इससे उनकी पढाई को भी नुकशान पहुचती है। अत:वे झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से यह कहना चाहती हैं। कि लड़कियो कि सुरक्षा के लिए किसी तरह कि वेवस्था किया जाए।और थाना या डीसी का नम्बर दिया जाए जिससे वे किसी भी समस्या में उनसे सहायता ले सके।
