राजेश कुमार साथ में डाली जी गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि आज सिख और विभिन्न समुदायो कि और गुरुपूर्णिमा मनाया गया डाली जी कहते है कि विगत 6 दिनो से प्रभात फेरी निकली जा रही है आज गुरुदवारे को सुसज्जित किया गया है और लंगर कि विशेष व्यवस्था कि गयी है और विभिन प्रकार कि तैयारिया कि गयी है.