गिरिडीह से राजेश कुमार साथ में संतोष शर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से साई सेवा समिति के कार्यो कि जानकारी दे रहे है।संतोष जी बताते है कि विगत तीन वर्षो से गिरिडीह में साई सेवा समिति कार्य कर रही है इसके अंतर्गत डायग्नोस्टिक सेंटर है जो लोगो को स्वास्थ सम्बन्धी और अन्य प्रकार कि सेवाए प्रदान कर रही है.
