गिरिडीह,जमुआ,कुरोबिंदा गाव से वार्ड सदस्य सदेश यादव झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि मनरेगा के कार्यो कि धज्जी उडी हुई है कई कुँवा धश गए है और कई बार सम्बंधित पधाधिकारी को लिखित शिकायत करने के बावजूद भी कोई करवाई नहीं कि गयी.अत:ये उपयुक्त से अनुरोध करते है कि धसे हुए कुवो कि जाँच कि जाये और सम्बंधित लोगो पर करवाई कि जाये।