शकुंतला देवी लोहरदगा से मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताते हुए कह रही है के मोबाइल वाणी के माध्यम से योन हिंसा एवं बाल विवाह की जानकारी मिली,इसके साथ ही बच्चो में मानसिक एवं शाररिक विकास ठीक से नहीं हो पाता और उनको एक-दूसरो के बंधन में बांध दिया जाता है,जिसके कारन उनपर बहुत सारा दबाव बढ़ जाता है,इसलिए 18 साल के बाद ही शाररिक एवं मानसिक जो विकसित होता है और जो उभर पाती है इसलिए हमे मोबाइल वाणी से जानकारी मिली और शकुंतला देवी कहती है के उनकी भी बेटी है,और वो भी इस मोबाइल वाणी से और भी बहुत से बात,समस्या एवं लड़कियों की हिंसा के बारे में सुने ,वो भी अपनी बेटी को अच्छे से पढ़ाना चाहती है और उसको उसके पैर में खड़े करने के बाद ही बंधन में बंधने का कोशिश करेंगी।