जिला गिरिडीह से राजेश कुमार साथ स्नेहा अमृत ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि आज प्रकृति पूजा आँवला पेड़ कि पूजा है।यह पूजा कार्तिक माह में नवमी तिथि को मनाया जाता है।इस दिन लोग आँवला पेड़ कि पूजा करती है और वहां खाना बनाती है।और अपने परिवार कि सुख समृद्धि कि कामना करती है।
