दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज छठ का पहला अर्घ्य शाम में दिया जायेगा पूरी तैय्यारि कर ली गयी है और साथ में खुटाबांध में छठ समिति के सदस्य उमाँशंकर चौबे जी जानकारी दे रहे है कई वर्षो से खुटाबांध में छठ पर्व पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसकी तय्यारी कर ली गयी है इसमें बंगाल के कलाकार आते है और भक्ति गायन से भक्तो को औत-प्रोत कर देते है औए साफ-सफाई कि विशेष वयवस्था कि गयी है महिलाओ के ले भी विशेष धयान रखा गया.
