दुमका से राय बहादुर झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की दुमका में विकलांगो को प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानी हो रही है प्रमाण पत्र नहीं बन रहे है जिससे वे सरकारी सुविधावो का लाभ उठाने में असमर्थ है साथ ही विकलांगो का स्कूल भी नहीं है अत:सरकार से गुजारिश करते है कि विकलांगो कि परेशानियो को देखते हुए सुविधाये मुहैया करवाये।
