जिला बोकारो से जे एम रंगीला मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि दिसम्बर माह में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने नावाडीह में कई जलापूर्ति योजनाए निर्माण कर रखी है परन्तु बंद होने से जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है इस सम्बन्ध में जे एम रंगीला जी ने बोकारो मोबाईल मिडिया में एक सन्देश प्रसारित करवाया तो डुमरी के विधायक ने कोडिनेटर जे एम रंगीला को पत्र लिखकर समस्याओ के समाधान करने योजनाओ को लागू करने आदि विषय में सुझाव माँगा.