जिला बोकारो से जे एम रंगीला मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि नवंबर माह में माइक्रो सेभ द्वारा संचालित कार्यकर्म को सुनकर वो प्रभावित होकर नावाडीह प्रखंड के चिरूडीह निवासी अनवर अंसारी के साथ चंदरपुरा के कोरकोटा निवासी नरेश महतो ने 12 रुपए राशी वाली बीमा करवाया।