उत्पल पात्रो ,घाटशिला से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की ये उदघोषक है और इनका काम था की जन-जन तक अपनी वाणी कैसे पहुँचाये? फिर इन्हे मोबाइल वाणी में जुड़ने का मौका मिला और यह इसके लिए काफी लाभदायक हुआ क्योकि यह इसके माध्यम से जन जन तक अपनी बाते पंहुचा रहे थे साथ ही इनमे उतना आत्मविश्वाश नहीं था की वह अपनी बातो को लोगो के सामने रख सके,उनमे एक झिझक सा था पर फिर इन्हे प्रशिक्षण दिया गया उसके बाद वह आसानी से लोगो के सामने बिना झिझक के बाते रख सकते है