जिला हजारीबाग के सादर प्रखंड से अशोक कुमार साथ सूरज कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके गांव में सड़क,बिजली कि काफी समस्या है। बरसात के दिनो में नाली का पानी सड़क में बहता है। और बिजली भी बरसात के दिनों में 14,15घंटा रहता है। अत:इस समस्या को ध्यान दे और इस समस्या को दूर करे।