दुमका से शैलेन्द्र साथ में महिला मुखिया वासिन टुडू झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि संसय तो अनेको है जहा तक विकास कि बात करे तो पंचायती राज तो आया है पर नाम मात्र का लोगो को जागरूक होने कि जरुरत है जब तक लोग जागरूक नहीं विकास नहीं हो सकता है हाई स्कुलो में शिक्षको कि काफी कम संख्या है जिससे बच्चो का पढाई काफी ख़राब है और रिजल्ट भी ख़राब होता जा रहा है सरकार स्कुलो में सारी सुविधाये तो दे रही है यह नहीं सोचती कि बच्चो कि पढाई किस तरह हो रही है इसपर ध्यान केंद्रित करने कि जरुरत है.
