दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा साथ में श्री प्रियनाथ पाठक झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि मसानजोड़ डैम बनने के दौरान 144 मौजा के लोग विस्थापित है मसानजोड़ डैम करीब 1955-1956 में बना था मसानजोड़ डैम किसान संघर्ष समिति ने 12 अक्टूबर को विस्थापन को लेकर रैली और धरना प्रदर्शन करने का निश्चय किया है इनके सचिव कहते है कि 58 वर्ष का खेती बर्बाद हुआ है और सरकार 58 वर्षो में 20 वर्षो को फसल क्षतिपूर्ति दिया है और 38 वर्षो का बाकि है मुख्यमंत्री दुमका आये हुए थे और दुमका के रानेस्वर प्रखंड में मसान जोड़ के विस्थापितो से मिले जिसके बारे में सचिव मसानजोड़ डैम किसान संघर्ष समिति के श्री प्रियनाथ पाठक जी कहते है कि वे संघठन को तोड़ने कि कोशिश कर रहे है उन्हें हमसे बात करनी चाहिए।