जिला जामताड़ा से अविनाश कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि यातायात कि काफी बड़ी समस्या शहर से गांव कि दुरी 8किलोमीटर कि है।लेकिन वहा तक जाने कि कोई सुविधा नहीं है।और इस समस्या को जनप्रति भी कोई मदद नहीं करते है।लोगो को स्टेशन के लिए मधुपुर जाना पड़ता है। स्वास्थ केन्द्रो में भी डॉक्टरो कि घोर अभाव है।लोगो को इलाज के लिए अन्य जिले में जाना पड़ता है।