दुमका से लखिंदर मंडल मोबाइल वाणी के माधयम से ये कहना चाहते है कि डोगरा थाना छेत्र के बिंदावाणी गाव में अचानक कुछ हाथियो के आजाने से लोगो में खलबली मच गयी। इस तरह कि वारदात पहले भी देखि जा चुकी है। अतः वन विभाग से अनुरोध है कि वो इसके लिए को कदम उठाए जिससे लोग भैय मुक्त रह सके।
