जिला देवघर से के.बी सहाए साथ समाज सेवी तारकेश्वर जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की वन और खनिज सम्पदा से परिपूर्ण झारखण्ड के जनता के आर्थिक स्थिति में समानता क्यो नहीं है तो वे बताते है की झारखण्ड एक खनिज सम्पदा है लेकिन उसपर केंद्र सरकार का नियंत्रण नहीं है।लेकिन राज्य सरकार अपने नीतियो पर कायम नहीं रहती है। वे अपने निति को बनाते है और बदल भी देते है.जिससे बेरोजगारो को रोजगार नहीं मिल पाती है।जिससे पुरे राज्य की जनता पलायन की शिकार होती जा रही है।