दुमका,से शैलेन्द्र सिन्हा मोबाइल वाणी पर कहते है की मैच देखने के लिए लोग लाइन में खड़े है और कुछ दुसरे लोग अभी भी टिकट के लिए लाइन में खड़े साथ में सरैयाटंड,बिहार के रंजित कुमार और अमित रंगराजन झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते है की ये मैच देखने के लिए बहुत ही उत्साहित है क्योकि आस्ट्रेलिया टीम पहली बार रांची आई है और मैच भी रोमांचकारी होने वाला है और कहते है की मैच इण्डिया ही जीतेगी।
