दुमका,रामगढ से मनिशरण मिश्रा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की रामगढ से भागलपुर-दुमका को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग जो की 20 किलोमीटर लम्ब्नी है जो की रामगढ बाजार से मोहनपुर,गंभारिया स्तार्ला हथिया से 3 किलोमीटर दूर दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग को जोडती है बेहद जर्जर अवस्था में है आधी सड़क की मरम्मत RU द्वारा करवाई गयी उसमे भी विभागीय कनीय अभियंता से मिलकर ठेकेदारो द्वारा सारी राशियो का गबन कर लिया गया और सड़क मरम्मत के नाम पर लीपापोती कर दी गयी.