दुमका,रामगढ से मनिशरण मिश्रा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे ही की रामगढ प्रखंड के महोबना,कटबिंधा ,सरियाहाट प्रखंड के हथडीहा में मार्केटिंग के नाम पर अवैध वसूली का धंधा जारी है. कृषि बाजार समिति के प्रागंण में व्यपारिक सामानो पर 1% लेने का प्रावधान है लेकिन इन क्षेत्रो में व्यक्तिगत समुहो द्वारा व्यपार के नाम पर अवैध वसूली जारी है इतना ही नहीं इनको थाना प्रभारी का भी साथ प्राप्त है अत:सरकार इस परकर की अवैध वसूली पर रोक लगाये।