बोकारो,नवाडीह से जे.एम् रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की नवाडीह पूजा समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे रात भर भक्तिरस बहती रही ,जिसका विधिवत उदघाटन नवाडीह पंचायत की मुखिया देविका देवी और पंचायत समिति की सदस्या स्वर्णिम देवी ने किया,इस भक्तिमय में हजारो भक्तो ने गीत संगीत का आनंद लिया।
