शैलेन्द्र सिन्हा दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की दुमका के 136 स्कूलो में पेयजल का अभाव है और इसी समस्या को लेकर जिला परिषद् में जिला प्रशासन और जिला जल स्वच्छता मिसन की बैठक हुई. जिसमे स्कुलो की समस्याओ को लेकर चर्चाये की गयी जैसे की 235 स्कुलो में शौचालय नहीं बन पाया है निर्मल ग्राम के तहत सभी स्कुलो में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था की है
