रांची,कांके से मनोज कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की झारखण्ड में अवेध जंगल कटाई हो रही है 33% सभी जिलो में वन आच्छदित होना चाहिए पर ऐसा नहीं है केवल 25% ही जंगल बचा हुआ है जंगल कटाई में छुटभैया,मावोवादी साथ में आम जनता की अहम् भूमिका है जो जंगल काट रहे और प्रशासन चुप है कोई कारवाई नहीं हो रही अहि उनकी तरफ से इसको रोकने के लिए ऐसे में जंगल कैसे बच पायेगा।वन विभाग भी सोया हुआ है.