शैलेन्द्र सिन्हा दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर सामाजिक व्यक्ति रमेश श्रीवास्तव जी का विचार बाल विवाह पर साक्षत्कार के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे है रमेश जी कहते है की जब बच्चे का सही उम्र हो तभी शादी करे बाल विवाह न करे,जो कानून बाल विवाह के लिए में बना हुआ है उसका पालन किया जाये। आज भी बाल विवाह जारी है. कुपोषण के बारे में कहते है की सरकार कुपोषण के लिए कई योजनाये चला रही है और सार्थक प्रयासरत है.
