दुमका से राधा देवी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बाल विवाह पर कहती है की बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है घरेलु जीम्मेदारियो में लड़की का बचपन को जाता है समाज की सोच को बदलना होगा शिक्षा का प्रसार करके बाल विवाह को रोक़ा जा सकता है.असमय माँ बनने पर लड़की के स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ती है अत:राजीव जी कहते है की बाल विवाह सामाजिक अपराध है और जागरूकता,शिक्षा को बढ़ावा देकर ही बाल विवाह जैसी कुरितियो को रोका जा सकता है.
