जिला दुमका से शैलेन्दर सिंहा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से संजीव परिहस्त जो की कत्थक के नर्तक हैं यह झारखण्ड में कत्थक को प्रोत्साहन देने के क्रम में अपना योगदान देना चाहते हैं,इनका कहना है कि यहाँ के बच्चो में नृत्य के प्रति बहुत विशिष्टता है,इसलिए श्री परिहस्त जी यहाँ के बच्चो को कत्थक सिखाना चाहते हैं।
