जिला बोकारो के नवाडीह प्रखण्ड से जे.एम.रंगीला जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कथाकार श्यामल बिहारी महतो जी से बात की जिनका जन्म 15 फरवरी 1969 को निम्बो गाँव में हुआ। श्री महतो की पहली कथा ज्ञानपीठ प्रकाशन,दिल्ली से तथा दूसरी कथा अयन प्रकाशन,पटना से प्रकाशित हुई। बाल विवाह पर श्री महतो जी ने कहा कि इस आधुनिक युग में भी इस प्रथा का वास है,इसे जड़ से ख़त्म करने की दिशा में पहला कदम यह होगा की अशिक्षा में कमी लायें तत्पश्चात विवाह का फैसला माता पिता और लड़का या लड़की के समक्ष मिलजुल कर हो।