जिला दुमका से रेश्मा जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से छात्राओं की सुरक्षा के बारे में कहती हैं कि जब कभी भी छात्राए क्लास के लिए निकलती हैं तो कुछ लड़के उन्हें छेड़ते हैं। इनकी मांग है कि मुख्यमंत्री द्वारा इन्हें डी.सि. के अथवा थाना अध्यक्षो के फोन नंबर उपलब्ध कराय जाएँ ताकि छात्राये इन प्रकार की परेशानियो से बच सकेँ।
